Tujhe Rab Mana song Lyrics (तुझे रब माना)
ओह यारा यारा वे
लंबा सफर है हमको क्या डर है
हँसते हँसते कट जाएगा
पैरों मैं तेरे काँटा चुभे तो
दर्द ये बाटें बट जाएगा
तू जो कहे तो तेरे लिए मैं
हार जाऊं हज़ार जहाँ
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
Tujhe Rab mana song Ringtones
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
जीत में थे संग सारे
हार में था तु ही खड़ा
हम्म आ..
जीत में थे संग सारे
हार में था तु ही खड़ा
मेरे लिए दुनिया से तू ही लड़ा
तू जो कहे तो कदमों में तेरे
मैं बिछा दूंगा सौ आसमान
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
तेरे जैसा यार कहां
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
तेरी मोहब्बत
तेरी यारी कसम ली मैंने
तेरी हिफाज़त के नाम
ये सांसें की मैंने
तू ही रास्ता मेरा पता
तुझसे जुदा मैं लापता
एक तू मेरी पहचान है
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
तुझसे जुदा में लापता
में लापता
तू जो कहे तो सह लूंगा यारा
हँस हँस के सारे तूफ़ान
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझ में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझ में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
ओ यारा,यारा वे
Comments
Post a Comment